अय्यर फिटनेस शिविर के लिये मुंबई की टीम में

By भाषा | Updated: July 13, 2021 11:26 IST2021-07-13T11:26:53+5:302021-07-13T11:26:53+5:30

Iyer in Mumbai squad for fitness camp | अय्यर फिटनेस शिविर के लिये मुंबई की टीम में

अय्यर फिटनेस शिविर के लिये मुंबई की टीम में

मुंबई, 13 जुलाई कंधे की चोट से उबर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने फिटनेस शिविर के लिये 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

यह 26 वर्षीय खिलाड़ी मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गया था और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पाया था। आईपीएल को कोविड-19 मामलों के कारण बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

अय्यर के अलावा सलिल अंकोला की अगुवाई वाली मुंबई की चयन समिति ने भारतीय टीम के नियमित सदस्यों रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी सॉव को भी शिविर के लिये चुना है।

दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को भी टीम में रखा गया है।

एमसीए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फिटनेस शिविर का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app