यह उसका फैसला था, बोर्ड का कोई दबाव नहीं था : कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर बोले गांगुली

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:15 IST2021-10-22T23:15:46+5:302021-10-22T23:15:46+5:30

It was his decision, there was no pressure from the board: Ganguly on Kohli quitting T20 captaincy | यह उसका फैसला था, बोर्ड का कोई दबाव नहीं था : कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर बोले गांगुली

यह उसका फैसला था, बोर्ड का कोई दबाव नहीं था : कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर बोले गांगुली

दुबई, 22 अक्टूबर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का था और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला ।

गांगुली ने ‘आज तक ’ से कहा ,‘‘ मैं इससे हैरान था । उसने शायद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद यह फैसला लिया । यह उसका फैसला था । हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला । हम किसी पर दबाव नहीं डालते । मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में कप्तानी आसान नहीं । मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं ।यह बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है । भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा । यह आसान काम नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app