पाकिस्तान दौरे से हटना प्रत्येक के लिये निराशाजनक था: मार्टिन गुप्टिल

By भाषा | Published: October 8, 2021 07:35 PM2021-10-08T19:35:57+5:302021-10-08T19:35:57+5:30

It was disappointing for everyone to pull out of Pakistan tour: Martin Guptill | पाकिस्तान दौरे से हटना प्रत्येक के लिये निराशाजनक था: मार्टिन गुप्टिल

पाकिस्तान दौरे से हटना प्रत्येक के लिये निराशाजनक था: मार्टिन गुप्टिल

googleNewsNext

दुबई, आठ अक्टूबर न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने पिछले महीने अपनी टीम के पाकिस्तान दौरे से अचानक हटने के लिये अपनी निराशा व्यक्त की।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी चाहते थे कि टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ दौरे से उन्हें तैयारी में मदद मिलेगी। लेकिन रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से तुरंत पहले ही न्यूजीलैंड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया।

इस दौरे के रद्द होने के तुरंत बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि गुप्टिल के बारे में एक धमकी भरा मेल दौरा शुरू होने से पहले उनकी पत्नी लौरा मैकगोल्ड्रिक को भेजा गया था। लेकिन गुप्टिल ने कहा कि इस दौरे से पूर्व जान से मारने की धमकी से वह चिंतित नहीं थे।

गुप्टिल ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस फैसले में जो भी शामिल था, वह इससे काफी निराश था। हम विश्व कप से पहले कुछ क्रिकेट खेलकर तैयारी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर क्रिकेट आयोजित करने की कोशिश कर रहा है। हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वहां जल्द ही फिर से क्रिकेट शुरु होगा। ’’

गुप्टिल ने कहा, ‘‘परिवार को धमकी मिलना अच्छा नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लौरा ने मुझे वास्तव में नहीं बताया कि ईमेल में क्या था, इसलिये मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था। जैसा कि मैंने कहा कि हमने इसे उचित अधिकारियों के पास भेज दिया था। ’’

गुप्टिल पाकिस्तान दौरे के दौरान वापसी करने वाले थे जिन्हें बांग्लादेश में पूर्व श्रृंखला के दौरान आराम दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app