आस्ट्रेलियाई टीम के लिये विशेष दिन था: हेजलवुड

By भाषा | Updated: December 19, 2020 21:04 IST2020-12-19T21:04:51+5:302020-12-19T21:04:51+5:30

It was a special day for the Australian team: Hazelwood | आस्ट्रेलियाई टीम के लिये विशेष दिन था: हेजलवुड

आस्ट्रेलियाई टीम के लिये विशेष दिन था: हेजलवुड

एडीलेड, 19 दिसंबर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय क्रिकेट के सबसे काले अध्याय को लिखने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि यह आस्ट्रेलियाई टीम के लिये विशेष दिन था क्योंकि वे जैसा चाहते थे, सब कुछ वैसा ही हुआ।

हेजलवुड (आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिंस (21 रन देकर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी। टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद शीर्ष स्तर में खेलते हुए भारतीय टीम को 88 साल हो गये हैं और यह उसके क्रिकेट के काले अध्याय में से एक रहा।

हेजलवुड ने कहा कि यह आस्ट्रेलियाई टीम के विशेष दिन था क्योंकि वे जैसा चाहते थे सबकुछ बिलकुल वैसा ही हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहीं ढील नहीं की। यह उन दिनों में से एक था जब सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, हमने वैसी ही गेंदबाजी जारी रखी और गेंद बल्ले से छूकर हाथों में आती रही। यह इतनी तेजी से हुआ कि जब तक हम जान पाते, यह खत्म हो चुका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app