इशांत, रोहित को अगर टेस्ट खेलने हैं तो अगले तीन-चार दिन में ऑस्ट्रेलिया निकलना होगा: शास्त्री

By भाषा | Published: November 22, 2020 09:26 PM2020-11-22T21:26:12+5:302020-11-22T21:26:12+5:30

Ishant, Rohit will have to leave for Australia in next three-four days if they want to play Test: Shastri | इशांत, रोहित को अगर टेस्ट खेलने हैं तो अगले तीन-चार दिन में ऑस्ट्रेलिया निकलना होगा: शास्त्री

इशांत, रोहित को अगर टेस्ट खेलने हैं तो अगले तीन-चार दिन में ऑस्ट्रेलिया निकलना होगा: शास्त्री

googleNewsNext

सिडनी, 22 नवंबर भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की आगामी टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा।

रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और इशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है।

ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास को देखते हुए अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भाग नहीं ले पायेंगे।

शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने विश्राम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर टेस्ट श्रृंखला में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में विमान में होना होगा। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो यह मुश्किल होगा।’’

शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक पर कब तक रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर उसे लंबे समय तक विश्राम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि आपको पृथकवास को भी ध्यान में रखना है।’’

रोहित ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था कि वह एनसीए में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग कर रहे है।

शास्त्री ने कहा , ‘‘ईशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है। आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे। जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट श्रृंखला में खेलना है, तो उसे अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी। नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app