कश्मीर घाटी में तनातनी बढ़ने के बाद इरफान पठान ने छोड़ा श्रीनगर, जूनियर टीम का ट्रायल्स किया गया रद्द

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 5, 2019 09:47 IST

Open in App
ठळक मुद्दे इरफान पठान ने किशोर खिलाड़ियों के साथ श्रीनगर छोड़ दिया है।पठान ने कहा, 'हमने जूनियर टीम ट्रायल्स के दूसरे चरण को फिलहाल स्थगित कर दिया है।'

श्रीनगर, 4 अगस्त। एजेंसी आतंकी हमले की आशंका और नियंत्रण रेखा पर तनातनी बढ़ने के बीच कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तनाव की स्थिति के बीच स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और पेट्रोल पंपों पर बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़े नजर आए।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मार्गदर्शक इरफान पठान ने किशोर खिलाड़ियों के साथ श्रीनगर छोड़ दिया है। वह अंडर-16 (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) और अंडर-19 (कूचबिहार ट्रॉफी) के ट्रायल्स को देखने और संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने के लिए श्रीनगर में थे।

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी पठान ने कहा, 'हमने जूनियर टीम ट्रायल्स के दूसरे चरण को फिलहाल स्थगित कर दिया है। मेरी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। सरकारी एडवाइजरी के मद्देनजर तय हुआ कि लड़कों को वापस भेज दिया जाए।'

वहीं, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने भी छात्रों को छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर और कश्मीर घाटी के अन्य खतरा संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं जो पिछले हफ्ते यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शहर में सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, हवाई अड्डे, केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। शहर में आने वाली सड़कों पर बैरीकेड लगाए गए हैं।

टॅग्स :इरफान पठानजम्मू कश्मीर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या