IPL 2020: विराट कोहली की इस आदत से निराश हैं वीरेंद्र सहवाग, कहा- मुसीबत में पड़ जाती है टीम

आरसीबी ने 2016 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और 6 नवंबर को अबुधाबी में एलिमिनेटर 1 में उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ होगा।

By अमित कुमार | Updated: November 5, 2020 17:06 IST2020-11-05T16:51:11+5:302020-11-05T17:06:43+5:30

irender Sehwag puts question on Virat kohli strike rate in this IPL for Royal Challengers Bangalore | IPL 2020: विराट कोहली की इस आदत से निराश हैं वीरेंद्र सहवाग, कहा- मुसीबत में पड़ जाती है टीम

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकोहली भी टीम के लिए रन बने रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहता है। बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो फिर वो क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ उनका मुकाबला होगा।

विराट कोहली की टीम आरसीबी लंबे समय बाद आईपीएल प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने में सफल रही है। कप्तान विराट कोहली की इस टीम में एबी डिविलियर्स का शुरू से ही बड़ा रोल रहा है। डिविलियर्स ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताने का काम किया है। कोहली भी टीम के लिए रन बने रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहता है। 

भारती टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कोहली की इस आदत से टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, 'विराट कोहली को अपने गेयर जल्दी बदलने की जरूरत है। वो 20 से 25 गेंदें ले लेते हैं अपने गेयर को बदलने में और वो जब आउट हो जाते हैं, तो टीम मुसीबत में पड़ जाती है। 

सहवाग ने उदाहरण देते हुए कहा कि यही हुआ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में, अगर वो आउट नहीं हुए होते तो वो 40 गेंदों में 70 या 80 रनों की पारी खेलते, जिसके चलते आरसीबी की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच जाती। वो जब जल्दी आउट हुए, तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110, 120 का था, जो की कुछ खास नहीं था और जिसके बाद टीम परेशानी में पड़ गई थी।

कोहली ने इस सीजन अबतक खेले 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 122.01 का रहा है, इस दौरान विराट ने 3 बार हाफसेंचुरी लगाई है। कोहली ने चेन्नई के खिलाफ काफी तेज गति से रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा है।  टीम को अब हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो फिर वो क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ उनका मुकाबला होगा।

Open in app