आयरलैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 16 साल के लंबे करियर को दिया विराम

नियाल 2007 के वर्ल्ड कप में उस मैच में वह आयरिश टीम का हिस्सा रहे थे जिसने पाकिस्तान को हराया था।

By विनीत कुमार | Updated: October 12, 2018 20:08 IST

Open in App

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: आयरलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज नियाल ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को 16 साल के इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी। आयरलैंड के इस 36 साल के इस खिलाड़ी ने 2002 में डेनमार्क के खिलाफ मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और 216 मैच अपनी टीम के लिए खेले।

साथ ही ओ'ब्रायन ने आयरलैंड के लिए पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल मई में हुए मैच में हिस्सा लिया था।    साथ ही 2007 के वर्ल्ड कप में उस मैच में भी वह आयरिश टीम का हिस्सा रहे थे जिसने पाकिस्तान को हराया था। इसके अलावा ओ'ब्रायन ने काउंटी क्रिकेट में केंट, नौर्थम्पटनशर और लिसेस्टरशर टीमों के लिए भी मैच खेले।    

संन्यास की घोषणा करते हुए नियाल ने कहा, 'मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे 16 साल अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मैं भारी मन से अपने इंटरनेशनल और पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।'

क्रिकेट आयरलैंड के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने नियाल के संन्यास की घोषणा पर कहा, 'वह आयरलैंड के खेल को लम्हों के केंद्र बिंदु रहे। उनके करियर में कई उपलब्धियां रही और उन्हें इस पर गर्व होगा।'

टॅग्स :आयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या