पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल, ये बने क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान इस समिति के सह-सदस्य हैं

By भाषा | Published: January 31, 2020 05:50 PM2020-01-31T17:50:04+5:302020-01-31T17:50:04+5:30

Iqbal Qasim Named New Chairman of PCB's Cricket Committee | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल, ये बने क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल, ये बने क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष

googleNewsNext

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रभावशाली क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कासिम ने 50 टेस्ट खेले है और वह पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके है। इस समिति में पूर्व कप्तान वसीम अकरम, पूर्व टेस्ट खिलाड़ी उमर गुल, अली नकवी और महिला टीम की पूर्व कप्तान एवं मौजूदा मुख्य चयनकर्ता उरूज मुमताज शामिल हैं। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान इस समिति के सह-सदस्य हैं।

पीसीबी ने कहा कि समिति बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को क्रिकेट से जुड़े मामलों पर सलाह देगी, जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के प्रदर्शन और उनके प्रबंधन, घरेलू क्रिकेट संरचना, उच्च प्रदर्शन केंद्र और खेल की स्थिति शामिल हैं। 

सीईओ वसीम खान ने कहा, ‘‘ये सदस्य खेल के प्रमुख हितधारकों के प्रतिनिधि हैं। वे हमारी नीति के अनुरूप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, जो पीसीबी प्रबंधन को पाकिस्तान में खेल में सुधार करने में मदद करेंगे।’’

Open in app