IPL 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के बाद आठों टीम फ्रेंचाइजी ने उठाया ये बड़ा कदम, घर लौटेंगे खिलाड़ी

बीसीसीआई ने कोविड 19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया, जिसका आयोजन पहले 29 मार्च से होना था।

By भाषा | Updated: March 16, 2020 19:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देआठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिए हैं।आरसीबी ने सोमवार को अपना अभ्यास शिविर रद्द कर दिया जो 21 मार्च से शुरू होना था।

नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के बाद लीग की आठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को अपना अभ्यास शिविर रद्द कर दिया जो 21 मार्च से शुरू होना था। तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शिविर पहले ही रद्द कर दिये थे।

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर 21 मार्च से शुरू होने वाला आरसीबी अभ्यास शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिया गया है। हम सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं।’’

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं। तीन बार की चैम्पियन सीएसके ने शनिवार को ही शिविर स्थगित कर दिया था, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से रवाना हो गए।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरसचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंसकोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या