IPL 2024: मनन वोहरा और करण शर्मा समेत 8-9 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है लखनऊ सुपर जाइंट्स, नई टीम बनाने की तैयारी

नए कोच जस्टिन लैंगर के नेतृत्व में एलएसजी ने मनन वोहरा, सूर्यांश शेडगे, करण शर्मा और स्वप्निल सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 26, 2023 03:06 PM2023-11-26T15:06:07+5:302023-11-26T15:07:46+5:30

IPL 2024 Lucknow Super Giants may release 8-9 players including Manan Vohra and Karan Sharma | IPL 2024: मनन वोहरा और करण शर्मा समेत 8-9 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है लखनऊ सुपर जाइंट्स, नई टीम बनाने की तैयारी

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमनन वोहरा, सूर्यांश शेडगे, करण शर्मा और स्वप्निल सिंह रिलीज किए जा सकते हैंकुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी भी बाहर हो सकते हैंआईपीएल-2024 के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने वाली है

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजिस टीम तैयार करने की कोशिशों में जुट गई हैं। पिछले दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स आगामी संस्करण के लिए टीम में बड़े बदलाव करने जा रही है। 
संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली टीम लगभग आठ-नौ खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है। 

आईपीएल-2024 के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने वाली है। यही कारण है कि सभी टीमें चाहती हैं कि नीलामी के लिए पर्स में ज्यादा से ज्यादा पैसे हों। लखनऊ सुपर जाइंट्स भी चाहती है कि वे 19 दिसंबर की नीलामी में लगभग 20-25 करोड़ रुपये के रिजर्व के साथ जा सकें। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार नए कोच जस्टिन लैंगर के नेतृत्व में एलएसजी ने मनन वोहरा, सूर्यांश शेडगे, करण शर्मा और स्वप्निल सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है।

पंजाब के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मनन वोहरा ने पिछले सीज़न में केवल एक गेम खेला था। शेडगे मुंबई के एक ऑलराउंडर हैं और उन्हें पिछले साल की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। करण शर्मा को 2022 में 50 लाख रुपये में खरीदा गया था और उन्होंने दो सीज़न में केवल तीन गेम खेले। स्वप्निल 32 वर्षीय ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और उत्तराखंड के लिए खेल चुके हैं, उन्हें पिछले साल 20 लाख रुपये में लिया गया था।

इससे पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स से मुंबई इंडियंस में ट्रेड कर लिया गया है। शेफर्ड को पहली बार आईपीएल में 2022 सीज़न से पहले सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा चुना गया था। SRH के लिए तीन गेम खेलने के बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और फिर बाद में LSG ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया। गुयाना के 28 साल के खिलाड़ी को लखनऊ की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था और उन्होंने आईपीएल 2023 में महज एक मैच खेला था।

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) डोज शुरू होने वाला है। आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को होने की संभावना है।

Open in app