IPL 2022 RRvsRCB: फिर चला बटलर का बल्ला, नाबाद बनाए 70 रन, आरसीबी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसमें बटलर के सर्वाधिक 70 रन जोड़े। जबकि शिमरन हेटमायर ने 42 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे।

By रुस्तम राणा | Updated: April 5, 2022 22:07 IST2022-04-05T21:44:17+5:302022-04-05T22:07:31+5:30

IPL 2022 RRvsRCB rajasthan royals sets 170 runs target for RCB | IPL 2022 RRvsRCB: फिर चला बटलर का बल्ला, नाबाद बनाए 70 रन, आरसीबी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 RRvsRCB: फिर चला बटलर का बल्ला, नाबाद बनाए 70 रन, आरसीबी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य

Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया था फैसलाराजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 169 रनहेटमायर ने 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 42 रनों की पारी खेली

मुंबई: आईपीएल के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने आरसीबी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है। यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकबार फिर से बटलर का बल्ला बोला। उन्होंने नाबाद 70 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज बटलर ने पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल 4 रन बानकर ही आउट हो गए। वे दूसरे ओवर की आखिरी बॉल में विली की अंदर आती तेज गेंद में बोल्ड हो गए।

तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल ने न केवल संभलकर खेला, बल्कि तेजी से भी रन बनाए। पडिक्कल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। हर्षल पटेल की गेंद में उन्होंने कोहली को अपना कैच थमा दिया।

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन आए और 8 रन बनाकर चलते बने। वे बॉलिंग कर रहे हसरंगा को ही अपना कैच दे बैठे। लेकिन इन सबके बीच बटलर दूसरे छोर से रन बनाते रहे। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और अंत तक टिके रहे।

पांचवें क्रम में बल्लेबाजी करने आए शिमरन हेटमायर ने भी आरसीबी के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 42 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।  

आरसीबी के तेज गेंदबाज विली और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला, जबकि स्पिन गेंदबाज हसरंगा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप विकेट लेने में असफल रहे। 

Open in app