Highlightsदिल्ली के पहले बल्लेबाजी के न्यौते पर आरसीबी ने पांच विकेट खोकर बनाए 189 रनRCB के शहबाज अहमद ने 21 गेंदों में खेली 32 रनों की पारी
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया है। बेंग्लोर की ओर से दिनेश कार्तिक ने नाबाद 66 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 55 रनों का योग दिया। दोनों की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं।
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत दूसरे ओवर की पहली गेंद में 0 पर आउट हो गए। जबकि कप्तान डु प्लेसिस (11) भी सस्ते में सिमट गए। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए विराट भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं प्रभुदेसाई (6) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
लेकिन मैक्सवेल एक छोर से दिल्ली के गेंदबाजों की अच्छी खबर लेते रहे। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी दिल्ली के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया। उनके साथ शहबाज अहमद ने भी 21 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 तक पहुंचाया।
गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो दिल्ली की ओर से ठाकुर, खलील अहमद, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। जबकि मुस्तफिजुर को आज एक भी विकेट नहीं मिला।