IPL 2022: प्ले-ऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता, दूसरा प्ले ऑफ 27 को अहमदाबाद में, जानें आईपीएल फाइनल मैच कब और कहां...

IPL 2022: आईपीएल 26 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मई को खत्म होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2022 21:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देमहिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े एक प्रमुख विकास में प्ले-ऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता में खेले जायेंगे, जबकि दूसरा प्ले ऑफ और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जायेंगे। इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि की कि तीन टीमों की महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, ‘‘ महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।’’ 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में समापन समारोह कराने के लिये दिलचस्पी रखने वाले पक्षों के लिये निविदा प्रक्रिया के जरिये शनिवार को बोलियां आमंत्रित की। बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिये प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -आरएफपी) जारी करने की घोषणा की।

निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं। यह आरएफपी एक लाख रुपये (और इसमें माल एवं सेवा कर भी जुड़ेगा) के भुगतान के बाद उपलब्ध होगी जो वापस नहीं होगा।

आरएफपी को 25 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोली जमा करने में दिलचस्पी रखने वाले पक्ष को आरएफपी खरीदना जरूरी है। आरएफपी की पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले ही बोली लगाने के लिये योग्य होंगे।’ आईपीएल 26 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मई को खत्म होगा।

टॅग्स :आईपीएल 2022कोलकातागुजरातIPLसौरव गांगुली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या