IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने जीता टॉस, ये खिलाड़ी कर रहा डेब्यू, जानें प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: नीलामी में खराब योजना के कारण परेशानी में घिरी मुंबई इंडियंस शनिवार को जब यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतर रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2022 15:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ की टीम में कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।मुंबई की टीम में बायें हाथ के स्पिनर फाबियन एलन पदार्पण कर रहे हैं।

IPL 2022: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मुंबई की टीम में बायें हाथ के स्पिनर फाबियन एलन पदार्पण कर रहे हैं जबकि लखनऊ की टीम में कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।

नीलामी में खराब योजना के कारण परेशानी में घिरी मुंबई इंडियंस शनिवार को जब यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतर रही है। उद्देश्य पांच मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ने के साथ आदर्श संयोजन खोजने का भी होगा।

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई इंडियंस को पांच मैचों में लगातार हार मिली हो लेकिन यह शायद पहली बार है जब ऐसा लग रहा है कि टीम के ‘थिंक टैंक’ के पास इससे बाहर निकलने के लिये कोई योजना नहीं दिख रही है।

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर सभी से संयम बरतने की बात करते हुए कहा कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है जिससे आगामी सत्रों में बेहतर परिणाम मिलेंगे। मुंबई इंडियंस शुरुआती पांच मैच गंवा चुकी है और उसके लिये प्लेऑफ की दौड़ में वापसी करना लगभग असंभव दिख रहा है क्योंकि उन्हें इसके लिये अब बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम आठ में जीत दर्ज करनी होगी।

सूर्या ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जैसा कि आपने नीलामी में देखा, हम अगले तीन-चार वर्षों के लिये इस टीम को तैयार कर रहे हैं, अगले कुछ वर्षों में आपको इस टीम से कुछ शानदार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। ’’ आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस के ‘थिंक टैंक’ ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये जबकि उन्हें पता था कि यह क्रिकेटर इस सत्र में उपलब्ध नहीं हो पायेगा और उसने अपने बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जाने दिया।

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज और स्पिन जोड़ी राहुल चाहर तथा कृणाल पंड्या की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी का पैनापन खो गया। इससे गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ गया क्योंकि डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट का प्रदर्शन फीका रहा है। सूर्या ने अपने पक्ष को साबित करने के लिये दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘काफी चीजें सकारात्मक रहीं, आप डेवाल्ड और तिलक तथा अन्य कई नये चेहरों को देख सकते हो। ’’

रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन सत्र में पहली जीत की तलाश में हैं, पांच मैचों के बाद भी उसका खाता नहीं खुला है और टीम तालिका में निचले पायदान पर है। लेकिन सूर्या ने कहा, ‘‘हम पहले मैच से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम के लिये घबराने की जरूरत नहीं है। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और हम इस पर डटे हुए हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम ऐसा करते रहेंगे तो हमें अपनी पहली जीत मिल जायेगी। हमें सिर्फ मिलकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना है। ’’ यह पूछने पर कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कर रहा है, काई भी ऐसे ही आउट नहीं होता। मेरा मतलब है कि यह कुछ मैचों की बात है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, अभ्यास सत्र में जितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि यह (जीत) आने ही वाली है। ’’

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLमुंबई इंडियंसलखनऊ सुपरजायंट्सकेएल राहुलरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या