मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 26वे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी है। इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार छठी हार है। अब तक टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं जीता है। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में आज फिर नहीं चल सके। उन्होंने महज 6 रन बनाए। जबकि ईशान किशन ने भी 17 गेंदों का सामना करते हुए कुल 13 रन ही बना सके।
हालांकि युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों में 31 रन ठोक डाले। सूर्य कुमार यादव ने भी अपने बल्ले से टीम के लिए 37 रनों का योगदान दिया। तिलक वर्मा और किरोन पोलॉर्ड ने क्रमशः 26 और 25 रनों की पारी खेली। लेकिन शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज आवेश खान ने तीन अहम विकेट लिए। उन्होंने पहले कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। उसके बाद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ब्रेविस को भी पवेलियन लौटाया। उन्होंने फेबियन को भी अपना शिकार बनाया। इसके अलावा होल्डर, चमीरा, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टॉयनिस को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मौके का लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 199 रनों तक पहुँचाया। इसमें मनीष पांडे के 34 और डिकॉक के 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं स्टॉयनिस (10), दीपक हुड्डा (15) और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 1 रन का योग दान दिया। मुंबई के गेंदबाज जयदेव उनडकट ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि मुरगन अश्विन और फेबियन एलन को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।