IPL 2022: शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं, बेयरस्टो बोले-सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया, 29 गेंद और 66 रन, 7 छक्का और 4 चौका

IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने जिस तरह सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया है उससे मैं खुश हूं। शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2022 05:53 PM2022-05-14T17:53:28+5:302022-05-14T17:54:15+5:30

IPL 2022 Jonny Bairstow role opener Punjab Kings smashed 66 runs 29 balls four fours and seven sixes beat Royal Challengers Bangalore  | IPL 2022: शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं, बेयरस्टो बोले-सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया, 29 गेंद और 66 रन, 7 छक्का और 4 चौका

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 और फिर शुक्रवार को 66 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।

googleNewsNext
Highlightsपंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं।टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो ने हाल में इंग्लैंड के लिए काफी मुकाबलों में पारी का आगाज नहीं किया है लेकिन वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं।

बेयरस्टो ने सिर्फ 29 गेंद में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 54 रन से हराया। बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने जिस तरह सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया है उससे मैं खुश हूं। शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं।’’

बेयरस्टो मौजूदा टूर्नामेंट के लिए देर से पहुंचे और शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जहां उन्हें लय में आने के लिए जूझना पड़ा। टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले मुकाबले में बेयरस्टो सिर्फ एक रन ही बना सके लेकिन इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 और फिर शुक्रवार को 66 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।

पिछले दो साल में बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अधिकांश समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है लेकिन कुछ मुकाबलों में उन्होंने पारी का आगाज भी किया है। जब जोस बटलर नहीं खेल रहे होते तो बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं।

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए खेलना और यहां खेलना दो बिलकुल अलग बाते हैं। मध्यक्रम में इंग्लैंड के लिए मुझे अलग भूमिका निभानी होती है और यहां आप आंकड़े देख सकते हो कि मैं पारी का आगाज करने का लुत्फ उठा रहा हू।’’ 

Open in app