IPL 2021: बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली, आरसीबी चेयरमैन बोले-नेतृत्व कौशल अभूतपूर्व, फ्रेंचाइजी पर अमिट छाप छोड़ी

IPL 2021: विराट कोहली को 2008 में लीग के शुरू होने पर आरसीबी में शामिल किया गया था। 2013 में टीम की कप्तानी सौंपी गई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 20, 2021 15:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली आरसीबी की टीम का हिस्सा बने रहेंगे।विराट कोहली की अगुआई में टीम कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई।विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

IPL 2021: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ेंगे। अगले महीने टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के दो दिन बाद कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की।

इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने विराट कोहली की तारीफ की। मिश्रा ने कहा कि फ्रेंचाइजी उनके फैसले का सम्मान करती है। कोहली ने फ्रेंचाइजी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह टीम के वरिष्ठ सदस्य बने रहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया। विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं और आरसीबी के लिए एक सच्ची संपत्ति रहे हैं। नेतृत्व कौशल अभूतपूर्व रहा है। हम इस फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं।

आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली

सभी प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर पड़ने वाले काम के बोझ को देखते हुए 32 साल के कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। फ्रेंचाइजी के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक 32 साल के कोहली हालांकि आरसीबी की टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी वीडियो बयान में कहा, ‘‘यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही, आरसीबी टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना। मैं इस मौके पर आरसीबी प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने फ्रेंचाइजी की प्रगति में अहम भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान फैसला नहीं था लेकिन काफी सोच विचार के साथ यह फैसला किया गया और इस शानदार फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैंने टीम से बात की। यह मेरे दिमाग में था क्योंकि हाल में मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिससे कि अपने ऊपर पड़ रहे काम के काफी बोझ का प्रबंधन कर सकूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट होना चाहता था कि मुझे आगे कैसे बढ़ना है। मैंने प्रबंधन को साफ कर दिया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोच सकता।’’ कोहली को 2008 में लीग के शुरू होने पर आरसीबी में शामिल किया गया था। उन्हें 2013 में टीम की कप्तानी सौंपी गई। उनकी अगुआई में टीम कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई लेकिन उनकी ब्रांड कीमत के कारण उन्हें कभी कप्तानी से नहीं हटाया गया। 

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPLआईपीएल 2021विराट कोहलीबीसीसीआईआईसीसीदुबई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या