IPL 2021: चेन्नई ने बाहर निकाला, हैदराबाद ने बैठा दिया बेंच पर, अब मैदान पर आते ही केदार जाधव ने किया कमाल

PBKS vs SRH Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: केदार जाधव पिछले सीजन तक चेन्नई टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

By अमित कुमार | Updated: April 21, 2021 17:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देअपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण केदार जाधव को आलोचाओं का सामना करना पड़ा।केदार जाधव को हैदराबाद ने चौथे मैच में मौका दिया।पिछले साल तक केदार चेन्नई का हिस्सा थे।

PBKS vs SRH Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates:केदार जाधव को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, पहले तीन मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। टीम में आते ही केदार जाधव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हवा में छलांग लगाते हुए केएल राहुल का कमाल का कैच पकड़ा। केएल राहुल भी जाधव का कैच देखकर हैरान रह गए। केएल राहुल 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सके। पंजाब की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ खराब रही है। टीम केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल और निकलोस पूरन का विकेट भी जल्द ही गंवा बैठी। 

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने तीन बदलाव करते हुए फैबियन एलेन, मोइसेस हेनरिक्स और मुरुगन अश्विन को अपने अंतिम 11 में शामिल किया है। हैदराबाद की टीम में केन विलियम्सन की वापसी हुई है जबकि केदार जाधव और सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिला है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (डब्ल्यू / सी), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टॉ (w), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल।

टॅग्स :आईपीएल 2021पंजाब किंग्ससनराइजर्स हैदराबादकेएल राहुलकेदार जाधव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या