IPL-14 में धमाल मचाएंगे न्यूजीलैंड खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और सीएसके के फैन खुश

IPL 2021:  न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी को मंगलवार को उसके क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 10, 2021 16:36 IST2021-08-10T16:35:35+5:302021-08-10T16:36:52+5:30

IPL 2021 Fans Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians, RCB and CSK will be happy in IPL-14 | IPL-14 में धमाल मचाएंगे न्यूजीलैंड खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और सीएसके के फैन खुश

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी टी20 विश्व कप का मेजबान रहेगा।

Highlightsउप महाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिये अलग अलग टीमें चुनी हैं।न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई केन विलियमसन करेंगे।टी20 विश्व कप के बाद भारत का दौरा करेगी।

IPL 2021: COVID-19 महामारी के कारण IPL और T20 विश्व कप दोनों को भारत से बाहर कर दिया गया है लेकिन BCCI अभी भी ICC के आयोजन का मेजबान बना हुआ है। आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। आईपीएल मालिकों के लिए खुशखबरी है। 

टी 20 विश्व कप के लिए चुने गए न्यूजीलैंड के अधिकांश खिलाड़ियों आईपीएल में खेलते दिखेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और सीएसके के फैन खुश हो गए हैं। ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, जिमी नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ-साथ कप्तान केन विलियमसन हाथ दिखाएंगे। 

टी20 विश्व कप के लिये चुने गये न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी उससे पहले आईपीएल में हिस्सा लेंगे। यह टी20 टूर्नामेंट यूएई में ही होने वाले विश्व कप के लिये अच्छी तैयारियां मुहैया कराएगा। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और विश्व कप को भारत की बजाय यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी टी20 विश्व कप का मेजबान रहेगा।

प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट को मई में निलंबित करना पड़ा था, क्योंकि उस समय भारत में COVID-19 का प्रकोप था और टूर्नामेंट के बायो-बबल में भी कई मामले सामने आए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सभी आईपीएल खिलाड़ियों को सितंबर-19 से शुरू होने वाली लीग खेलने के लिए हरी झंडी देने का फैसला किया है।

केन विलियमसन की जगह टॉम लैथम अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे। टी20 सीरीज के लिए टीम 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। उसके बाद, पाकिस्तान जाना है। 2002 के दौरे के बाद से देश की उनकी पहली यात्रा, जिसे बीच में ही रद्द कर दिया गया था, जब कराची में टीम होटल के पास एक बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जहां दूसरा टेस्ट होने वाला था।

न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार हैं:

आईसीसी टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 के लिये न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, * एडम मिल्ने (किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिए टीम:

टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल एकदिवसीय), स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैककॉन्ची, हेनरी निकोल्स, अयाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

पाकिस्तान टी20 के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, अयाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकनर, विल यंग। 

Open in app