Highlightsतीस वर्षीय नटराजन ने आईपीएल में 24 मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये हैं।मई में भारत में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज 33वां आईपीएल मैच हो रहा है।
दिल्ली अभी आठ मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। सनराइजर्स ने अब तक केवल एक मैच जीता है।सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है। घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह करीबी संपर्कों को भी पृथकवास में भेज दिया गया है जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे आल राउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं।
टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी सॉव, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, कैगिसो रबाडा, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
मैच शाम को सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।