IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, आईपीएल से हटा ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

आईपीएल से एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले जोश हेजलवुज ने अपना नाम लीग से वापस लिया है।

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2021 10:10 AM2021-04-01T10:10:55+5:302021-04-01T12:19:53+5:30

IPL 2021 Chennai Super Kings player Josh Hazlewood pulls name from league | IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, आईपीएल से हटा ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

जोश हेजलवुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल-2021 से हटने का फैसला किया हैइंटरनेशनल क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल सहित लगातार बायो-बबल और क्वारंटीन के कारण क्रिकेट से लिया कुछ समय का ब्रेक इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मिशेल मार्श ने भी आईपीएल से नाम वापस लिया था

आईपीएल का 14वां सीजन अगले कुछ दिनों में शुरू होना है। इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड पिछले साल भी आईपीएल में सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।

बायो-बबल और क्वारंटीन ने किया परेशान

जोश हेजलवुड ने आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट और सीरीज के लिए खुद को फिट रखने के इरादे से आईपीएल से अलग रहने का फैसला किया है। हेजलवुड से पहले बुधवार को एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ने भी आईपीएल से खुद को अलग करने का फैसला किया था। वे लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले थे।

हेजलवुड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बुधवार को कहा, 'बायो-बबल और क्वारंटीन में अलह-अलग समय रहते हुए 10 महीने हो गए हैं। इसलिए मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने और कुछ समय ऑस्ट्रेलिया में घर पर बिताने का फैसला किया है।' 

ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट रहना चाहता हूं: हेजलवुड

हेजलवुड ने आगे कहा, 'हमारे सामने लंबा सीजन है। वेस्टइंडीज का टूर लंबा होने वाला है, उसके बाद बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज भी हो सकती है। साथ ही फिर टी20 वर्ल्ड कप है। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं।'

गौरतलब है कि हेजलवुड को सीएसके ने आईपीएल-2020 की नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा था। अब तक हेजलवुड समेत तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग से अपना नाम वापस ले चुके हैं। इसमें मिशेल मार्श और जोश फिलिप भी शामिल हैं। बताते चलें कि हैदराबाद की टीम ने मार्श की जगह अब जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है। 

Open in app