IPL 2020: अहम वक्त पर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, सीजन से बाहर हुए विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर चोटिल होने की वजह से इस सीजन अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेल सकेंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 31, 2020 03:54 PM2020-10-31T15:54:37+5:302020-10-31T16:05:36+5:30

IPL 2020: Vijay Shankar ruled out of tournament due to hamstring injury | IPL 2020: अहम वक्त पर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, सीजन से बाहर हुए विजय शंकर

विजय शंकर ने आईपीएल करियर में 40 मैच खेले हैं।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका। चोटिल विजय शंकर टूर्नामेंट से बाहर।विजय शंकर को ग्रेड टू इंजरी।

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2020 के बीच बड़ा झटका लगा है। इस वक्त जब हैदराबाद प्लेऑफ के लिए जंग कर रही है, तो उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर सीजन से बाहर हो चुके हैं। शंकर को दिल्ली के खिलाफ ग्रेड टू इंजरी हुई थी, जिसके बाद अब वह शेष मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

विजय शंकर का आईपीएल में प्रदर्शन

इस सीजन विजय शंकर ने 7 मैचों में 97 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी झटके हैं। शंकर अब तक कुल 40 आईपीएल मुकाबलों में 12 बार नाबाद रहते हुए 654 रन और 6 विकेट ले चुके हैं। 

अब 6 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग

मुंबई इंडियंस 12 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जबकि चेन्नई पहले ही इस दौड़ से बाहर है। अब आरसीबी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, केकेआर और हैदराबाद के बीच टॉप-4 में पहुंचने की जंग चल रही है। हैदराबाद ने अब तक 12 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.396 है।

 

Open in app