IPL 2020: कोच रिकी पोंटिंग को स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से उम्मीदें, लेकिन नहीं डालेंगे अपेक्षाओं का दबाव

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। दिल्ली अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से इस सीजन में उतरेगी...

By भाषा | Published: September 19, 2020 03:53 PM2020-09-19T15:53:51+5:302020-09-19T15:53:51+5:30

IPL 2020: Ricky Ponting expects from rishabh pant | IPL 2020: कोच रिकी पोंटिंग को स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से उम्मीदें, लेकिन नहीं डालेंगे अपेक्षाओं का दबाव

IPL 2020: कोच रिकी पोंटिंग को स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से उम्मीदें, लेकिन नहीं डालेंगे अपेक्षाओं का दबाव

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को अपने शीर्षक्रम खासकर स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं डालेंगे। 

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को दिल्ली के अभियान के आगाज से पूर्व पोंटिंग ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि ऋषभ इस बार भी प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। लेकिन एक कोच होने के नाते मैं ऐसी कोई अपेक्षायें नहीं रखना चाहता जो खिलाड़ी को खुद से भी नहीं हो। कोचिंग स्टाफ का काम टीम पर से दबाव कम करना है ताकि खिलाड़ी खुलकर स्वाभाविक खेल दिखा सकें।’’ 

आईपीएल के पिछले सत्र में 16 मैचों में 162 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाने वाले पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाये थे। उन्होंने यहां भी अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पोंटिंग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के आने से टीम की बल्लेबाजी की गहराई बढी है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम में काफी लचीलापन है और रहाणे के आने से गहराई भी बढी है। श्रेयस ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। पंत, शिमरोन हेटमायेर, एलेक्स कारे बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं और निचले क्रम पर अक्षर पटेल भी हैं।’’ 

यह पूछने पर कि विकेट स्पिनरों की मददगार होगी या तेज गेंदबाजों की, पोंटिंग ने कहा ,‘‘टूर्नामेंट आगे बढने के साथ हालात बदलते रहेंगे। पिछले दिनों विकेट पर घास थी और शुरूआत में सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में विकेट धीमा होगा और स्पिनरों की भूमिका भी अहम होगी।’’ 

उन्होंने स्वीकार किया कि दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब होगा लेकिन कहा कि पहले मैच के बाद इसकी आदत पड़ जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात अलग है और कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं जो बिल्कुल नये हैं। दर्शकों के बिना खेलना अजीब होगा लेकिन अब यहां ढाई सप्ताह हो चुके हैं। अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ ने भी इसके लिये काफी मेहनत की है और हमें पता है कि दुनिया भर में खासकर दिल्ली में हमारे प्रशंसक हमारे साथ है और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।’’ 

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का कितना असर होगा, यह पूछने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘असल में लार का इस्तेमाल गेंदबाजों की आदत बन चुकी है और अनजाने में भी वे ऐसा कर जाते हैं। हमें बताया गया है कि ऐसा करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है। इस संबंध में खिलाड़ियों को तफ्सील से बताया जायेगा। वैसे भी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिये लार के इस्तेमाल की टी20 में उतनी जरूरत नहीं होती, जितनी टेस्ट क्रिकेट में।’’

Open in app