रविचंद्रन अश्विन का बयान, ‘पर्पल’ या ‘आरेंज’ कैप जीतना तब तक बेमानी है जब तक...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले को ‘आरेंज कैप’ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले को ‘पर्पल कैप’ दी जाती है...

By भाषा | Published: October 13, 2020 07:28 PM2020-10-13T19:28:41+5:302020-10-13T19:28:41+5:30

IPL 2020: Purple and Orange Cap an eyewash, what matters is contribution towards victory, says R Ashwin | रविचंद्रन अश्विन का बयान, ‘पर्पल’ या ‘आरेंज’ कैप जीतना तब तक बेमानी है जब तक...

रविचंद्रन अश्विन का बयान, ‘पर्पल’ या ‘आरेंज’ कैप जीतना तब तक बेमानी है जब तक...

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ‘पर्पल’ या ‘आरेंज’ कैप जीतना तब तक बेमानी है जब तक कि खिलाड़ी टीम के लिए अपनी भूमिका को सही तरह से अंजाम नहीं देता।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले को ‘आरेंज कैप’ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले को ‘पर्पल कैप’ दी जाती है लेकिन अश्विन का मानना है कि अगर टीम मैच नहीं जीतती है तो फिर इस तरह के इनाम बेकार हैं।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के स्ट्राइक रेट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस तरह की संख्या कोई मायने नहीं रखती। पर्पल और आरेंज कैप आंखों में धूल झोंकने की तरह है। यह टीम की जीत में योगदान निभाने से जुड़ा है, अपनी भूमिका निभाना (जीत में)।’’

‘हेलो दुबइया’ नाम का अश्विन का यह शो तमिल में है जिसमें अंग्रेजी में सब टाइटल हैं। अश्विन ने इसके बाद उदाहरण दिया कि किस तरह निश्चित परिस्थितियों में रक्षात्मक शॉट खेलना जरूरी होता है।

अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन विश्लेषक प्रसन्ना एगोरम के साथ चर्चा करते हुए कहा, ‘‘अगर आपके नौ विकेट गिर गए हैं और 10 रन बनाने हैं तो आप 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेल सकते हैं। यह टीम की जरूरत के अनुसार है।’’

अश्विन का मानना है कि ‘विश्लेषण, आलोचना और सराहना’ के साथ चलते हैं और इन्हें मिश्रित करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने खेल का लुत्फ उठाओ और खेल को देखो।’’

Open in app