IPL 2020, MI vs SRH Playing 11: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने टीम में किए दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

शारजाह के छोटे मैदान पर एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों के पास बड़े स्कोर करने वाले विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं।

By अमित कुमार | Published: October 4, 2020 03:06 PM2020-10-04T15:06:48+5:302020-10-04T15:06:48+5:30

IPL 2020 Mumbai Indians vs SunRisers Hyderabad know here both team playing 11 | IPL 2020, MI vs SRH Playing 11: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने टीम में किए दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद की टीम ने आज सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।मुंबई के पास किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं।केन विलियमसन से मध्यक्रम को मजबूती देने की उम्मीद होगी।

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने बड़ा स्कोर बनाने की होगी। मुंबई के पास किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं। वहीं हैदराबाद की टीम ने आज सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

केन विलियमसन से मध्यक्रम को मजबूती देने की उम्मीद होगी। टीम के अगर सीनियर खिलाड़ी रन बनाते है तो अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा खुल कर खेल सकेंगे। भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं तो यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन और बाएं हाथ के अन्य तेज गेंदबाज खलील अहमद और स्टार स्पिनर राशिद खान पर बोझ बढ़ गया है। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और नटराजन।

Open in app