IPL 2020, DC vs KXIP: आखिरी ओवर में 5 बाउंड्री, मार्कस स्टोइनिस ने महज 20 गेंदों में ठोका अर्धशतक

शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस की धुआंधार बल्लेबाजी से आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 20, 2020 09:37 PM2020-09-20T21:37:37+5:302020-09-20T21:53:06+5:30

IPL 2020, Match 2: Delhi Capitals vs Kings XI Punjab: Fastest 50s for DC in IPL (balls) | IPL 2020, DC vs KXIP: आखिरी ओवर में 5 बाउंड्री, मार्कस स्टोइनिस ने महज 20 गेंदों में ठोका अर्धशतक

IPL 2020, DC vs KXIP: आखिरी ओवर में 5 बाउंड्री, मार्कस स्टोइनिस ने महज 20 गेंदों में ठोका अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 8 विकेट खोकर 157 रन।मार्कस स्टोइनिस ने 20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी।दिल्ली की ओर से जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक।

आईपीएल सीजन 13 के दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में 5 बाउंड्री लगाते हुए महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में क्रमश: 6.. Wd.. 4.. 4.. 4.. 6.. WN1.. 3 रन बने।

दिल्ली की ओर से ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। क्रिस मॉरिस ने साल 2016 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ महज 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। स्टोइनिस के अलावा वीरेंद्र सहवाग भी 20 बॉल में अर्धशतक ठोक चुके हैं। स्टोइनिस ने इस पारी में  21 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए।

आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक-

17 क्रिस मॉरिस बनाम गुजरात लॉयन्स, दिल्ली 2016
20 वीरेंद्र सहवाग बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर 2012
20 मार्कस स्टोइनिस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई 2020

खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली का सम्मानजनक स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 39, ऋषभ पंत ने 31 और मार्कस स्टोइनिस ने 53 रन बनाए। किंग्स इलेवन की तरफ से मोहम्मद शमी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/mohammed-shami/'>मोहम्मद शमी</a> ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके।
मोहम्मद शमी ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके।

चोट के चलते नहीं उतरे इशांत शर्मा

किंग्स इलेवन ने ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरण, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉट्रेल जबकि दिल्ली ने कगिसो रबाडा, शेमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और एनरिच नॉर्त्जे के रूप में चार-चार विदेशी खिलाड़ी अंतिम एकादश में रखे हैं।

इस मैच से पहले ही दिल्ली को इशांत शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग चुका था। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आज के मैच में नहीं खेल सके हैं।

Open in app