मुंबई ने हैदराबाद को दी मात, मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण ने बताया बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय क्या है जरूरी

मुंबई इंडियन्स ने मैच में पांच विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया था...

By भाषा | Published: October 5, 2020 03:11 PM2020-10-05T15:11:48+5:302020-10-05T15:11:48+5:30

IPL 2020: Laxman reveals Sunrisers Hyderabad's crucial moments that decided loss to Mumbai Indians | मुंबई ने हैदराबाद को दी मात, मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण ने बताया बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय क्या है जरूरी

मुंबई ने हैदराबाद को दी मात, मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण ने बताया बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय क्या है जरूरी

googleNewsNext

सनराइजर्स हैदराबाद के ‘मेंटोर’ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय रन गति बनाये रखने के साथ विकेट को बचाकर रखना भी जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को मुंबई इंडियन्स ने 34 रन से हराया था।

लक्ष्मण ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर और केन विलियमसन का विकेट अहम समय में गंवाना टीम को महंगा पड़ा। उन्होंने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज इस अनुभव से सीखेंगे क्योंकि जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते है तो विकेट बचाये रखना जरूरी होता है। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘केन और वॉर्नर ऐसे समय आउट हो गये जब तेजी से रन जुटाना था। मुझे लगता है कि आखिरी में युवा खिलाड़ियों पर काफी बोझ पड़ गया। जिस तरह से हालांकि अब्दुल समद ने बल्लेबाजी की उससे मैं प्रभावित हूं।’’

लक्ष्मण ने कहा कि इस छोटे मैदान पर मुंबई के बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों को रोकाना का एक तरीका यार्कर गेंद था लेकिन जब भी गेंदबाज लाइन-लेंथ से भटके, मुंबई इंडियन्स के बल्लेबालों ने बड़ा शॉट लगाया।

Open in app