IPL 2020, KKR vs RCB, Playing XI: आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
दोनों टीमों ने किए ये बदलाव
केकेआर ने आंद्रे रसेल और शिवम मावी की जगह टॉम बैंटन और प्रसिद्ध कृष्णा को, जबकि बैंगलोर ने शाहबाज अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में रखा है।
तूफानी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को देर से मौका देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने लय हासिल कर ली है और आज के मुकाबले में सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले चरण में मिली हार का बदला चुकता करने उतरी है।
यहां देखें टॉस-
विश्व कप के उपविजेता न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज फर्ग्युसन की क्षमता को जानने के लिए नाइट राइडर्स को नौ मैच और कप्तानी में बदलाव की जरूरत पड़ी। इयोन मोर्गन ने अंतत: फर्ग्युसन को मौका दिया और उन्होंने अपनी तेजी और विविधता से सनराइजर्स हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती