IPL 2020: अब एक दिन में नहीं होंगे दो मैच, 24 मई को फाइनल, जानिए किस वक्त शुरू होंगे मुकाबले

इस सीजन एक दिन में दो मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 17:50 IST2020-01-07T17:50:45+5:302020-01-07T17:50:45+5:30

IPL 2020 final on May 24, games likely from 7:30 pm | IPL 2020: अब एक दिन में नहीं होंगे दो मैच, 24 मई को फाइनल, जानिए किस वक्त शुरू होंगे मुकाबले

IPL 2020: अब एक दिन में नहीं होंगे दो मैच, 24 मई को फाइनल, जानिए किस वक्त शुरू होंगे मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रही है, जबकि इस सीजन का फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाना है। ये सीजन 57 दिनों तक चलेगा। खास बात ये है कि इस सीजन एक दिन में दो मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया, "पूरा कार्यक्रम अभी तक तैयार नहीं है। फाइनल हालांकि 24 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू हो रहा है तो आपके पास 45 दिन की तुलना से ज्यादा का लंबा समय है। इसलिए एक दिन में एक मैच की संभावना ज्यादा है। बल्कि यह उन लोगों के लिए आसान बात होगी जो कह रहे हैं कि 57 दिन में मैच कैसे खेले जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "टीआरपी निश्चित तौर पर मुद्दा है, लेकिन सिर्फ इस बात पर सारी चीजें नहीं डालते हैं, आप खुद भी देख सकते हैं कि पिछले सीजन मैच कितनी देर से खत्म होते थे। जो लोग स्टेडियम आते थे उनके लिए वापस घर लौटना आसान नहीं रहता था। इस पर चर्चा हुई है और यह लगभग तय है कि इस सीजन शाम को 7:30 बजे मैच शुरू होंगे।"

Open in app