IPL 2020: अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से उम्मीद, कहा- इस बार हम जीत सकते हैं खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। दिल्ली आज तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है...

By भाषा | Published: September 16, 2020 11:30 AM2020-09-16T11:30:45+5:302020-09-16T11:31:54+5:30

IPL 2020: Delhi Capitals certainly have the firepower to go all the way this time: Axar Patel | IPL 2020: अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से उम्मीद, कहा- इस बार हम जीत सकते हैं खिताब

IPL 2020: अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से उम्मीद, कहा- इस बार हम जीत सकते हैं खिताब

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रत्येक विभाग में अच्छी तैयार की है और उनका मानना है कि इस साल फ्रेंचाइजी के पास पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीतने की क्षमता है।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल होगी।

टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी पर अक्षर ने कहा, ‘‘नए बदलाव के साथ मुझे लगता है कि टीम काफी अच्छी लग रही है। तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और ऑलराउंडरों की मौजूदगी में हमने सभी विभागों की तैयारी कर ली है और मुझे लगता है कि इस बार हम चैंपियन बन सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर सभी सकारात्मक लग रहे हैं और हम सब फिट हैं।’’

छब्बीस साल के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग के अनुभव और चुनौतियों के बारे में बताया। अक्षर ने कहा, ‘‘बेशक स्टेडियम में दर्शकों के नहीं होने से हमें खाली-खाली लगेगा। इसके अलावा लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से गेंदबाजों के लिए काफी अंतर पैदा होने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती अभ्यास सत्रों में मैं सतर्कता बरत रहा था कि गेंद पर लार या पसीने का इस्तेमाल नहीं करूं। इसलिए ये चुनौतियां हैं जिसके बारे में हमें चिंतित होने की जरूरत है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का लीग के दौरान प्रत्येक पांच दिन में परीक्षण होगा। अक्षर ने कहा, ‘‘हमें थोड़ा बुरा लग रहा है कि हमें अपने दोस्तों के साथ मैचों का लुत्फ नहीं उठा सकते।’’

Open in app