IPL 2020, CSK vs SRH: धोनी-जडेजा की मेहनत पर फिरा पानी, हैदराबाद की सीजन में दूसरी जीत

आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 165 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 3, 2020 08:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल 2020 का 14वां मैच।हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 164 रन।हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत।

IPL 2020, CSK vs SRH: आईपीएल 13 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 14वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 7 रन से जीत दर्ज की। 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

हैदराबाद को चौथी बॉल पर लगा झटका

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम को चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 39 गेंदों में 46 रन की साझेदारी हुई।

प्रियम गर्ग ने महज 23 गेदों में जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक

हैदराबाद ने अपने 4 विकेट 69 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद प्रियम गर्ग ने अभिषेक शर्मा के साथ 77 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 31 रन बनाए, जबकि गर्ग ने महज 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 

चेन्नई को मिला 165 रन का टारगेट

गर्ग ने 26 बॉल में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ नाबाद 51 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से दीपक चाहर ने 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और पीयूष चावला ने 1-1 शिकार किए।

चेन्नई की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। शेन वॉट्सन (1) जल्द चलते बने। इसके बाद छठे ओवर में अंबाती रायुडू (8) और फाफ डु प्लेसिस (22) पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 36 रन पर गंवा दिए थे।

जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा ने 72 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान धोनी की रफ्तार काफी धीमी रही। जडेजा ने 35 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 50 रन जुटाए। 

धोनी की मेहनत पर फिरा पानी, हैदराबाद ने जीता मैच

हालांकि धोनी ने काफी जद्दोजहद की। उन्होंने 36 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कर्रन ने 5 बॉल में नाबाद 15 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 157 से आगे नहीं बढ़ सकी। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 2, जबकि भुवनेश्वर और अब्दुल समद ने 1-1 शिकार किए।

दोनों टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या