आईपीएल खिलाड़ियों की गुरुवार को कोलकाता में होने वाली नीलामी में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक क्रिकेटरों पर बोली लगाने में सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान लगा होगा लेकिन कुछ युवा भी बड़े करार हासिल कर सकते हैं। इस लुभावनी फ्रेंचाइजी लीग का 13वां सत्र इसलिये भी अहमियत रखता है क्योंकि 2020 में ही टी20 विश्व कप आयोजित किया जाना है। हालांकि इसमें फ्रेंचाइजी टीमों को अपने खर्च पर लगाम कसनी होगी।
नीलामी के पूल में सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान का नूर अहमद है, जिसकी उम्र 14 साल और 350 दिन है। बांये हाथ के चाइनामैन खिलाड़ी का बेस प्राइज 30 लाख रुपये है और वह लीग में राशिद खान और मोहम्मद नबी के साथ शामिल हो सकते हैं। हाल में भारत के खिलाफ अंडर-19 वनडे श्रृंखला में नूर का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें उन्होंने नौ विकेट हासिल किये थे और टीमों के कलाई के स्पिनरों के प्रति आकर्षण को देखते हुए उन्हें जल्द ही लिया जा सकता है।
फ्रेंचाइजी के पास राशि :
चेन्नई सुपरकिंग्स : 14.60 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स : 27.85 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब : 42.70 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स : 35.65 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस : 13.05 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स : 28.90 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : 27.90 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद : 17 करोड़ रुपये।