IPL 2019: कोच का खुलासा, बताया कैसे मुंबई ने केकेआर के खिलाफ दर्ज की जीत

IPL 2019: यह पूछने पर कि पावरप्ले में इतने गेंदबाजों को आजमाना और आंद्रे रसेल को धीमे बाउंसर डालना क्या रणनीति का हिस्सा थे, जयवर्धने ने कहा ,‘‘हम चाहते थे कि वे कोई कयास नहीं लगा सकें। कोलकाता में वे हमारी रणनीति समझ गए थे और उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। इस बार हमने उन्हें मौका ही नहीं दिया।’’

By भाषा | Updated: May 6, 2019 20:41 IST

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में शीर्ष पर रही मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि गेंदबाजी में प्रयोग आखिरी मैच में उनकी टीम की सफलता की कुंजी रहे। पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केकेआर सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी जो मुंबई ने 23 गेंद और नौ विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। 

यह पूछने पर कि पावरप्ले में इतने गेंदबाजों को आजमाना और आंद्रे रसेल को धीमे बाउंसर डालना क्या रणनीति का हिस्सा थे, जयवर्धने ने कहा ,‘‘ हम चाहते थे कि वे कोई कयास नहीं लगा सकें। कोलकाता में वे हमारी रणनीति समझ गए थे और उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। इस बार हमने उन्हें मौका ही नहीं दिया।’’ उन्होंने क्रिस लिन और शुभमान गिल की 49 रन की साझेदारी तोड़कर मुंबई को मैच में लाने का श्रेय हार्दिकाक पंड्या को दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें शुरुआत में विकेट नहीं मिल रहे थे लेकिन हार्दिक ने वे विकेट लिये। कृणाल ने भी उम्दा गेंदबाजी करके दबाव बनाये रखा। मलिंगा के पास अपार अनुभव है जिस उसने पूरा इस्तेमाल किया।’’ हार्दिक की तारीफ करते हुए जयवर्धने ने कहा, ‘‘तकनीक से ज्यादा उसका रवैया काबिले तारीफ है। उसके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और बतौर बल्लेबाज भी वह गेंदबाजों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या