IPL 2019: आरसीबी की हार के बावजूद विराट कोहली का कमाल, मुंबई के खिलाफ बनाए कई नए रिकॉर्ड

Virat Kohli: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की मुंबई इंडियंस के हाथों 6 रन से करीबी हार के बावजूद अपनी बल्लेबाजी के कई नए कमाल किए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2019 10:28 AM2019-03-29T10:28:25+5:302019-03-29T10:28:25+5:30

IPL 2019: Virat Kohli makes new records vs Mumbai Indians, becomes 2nd batsman to complete 5000 ipl runs | IPL 2019: आरसीबी की हार के बावजूद विराट कोहली का कमाल, मुंबई के खिलाफ बनाए कई नए रिकॉर्ड

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 गेंदों में खेली 46 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली बने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजकोहली बने एक ही टीम के लिए 5000 आईपीएल रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाजकोहली बने बुमराह के खिलाफ 100 प्लस आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार (28 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में 6 रन से शिकस्त मिली हो लेकिन, टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

कोहली ने जीत के लिए मिले 188 रन के जवाब में आरसीबी के लिए 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

हार के बावजूद विराट कोहली का कमाल, बनाए कई रिकॉर्ड

रैना ने इसी सीजन में 23 मार्च को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। लेकिन कोहली 165 मैचों में ही 5000 आईपीएल रन पूरे कर रैना को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

विराट कोहली ने ये 5000 रन एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बनाए हैं और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पूरे किए अपने 600 रन

विराट कोहली अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 600 आईपीएल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले इस टीम के खिलाफ 600 रन पूरे करने वाले तीन बल्लेबाज थे, सुरेश रैना, शिखर धवन और एमएस धोनी।

मुंबई के खिलाफ 600 IPL रन

सुरेश रैना
शिखर धवन
एमएस धोनी
विराट कोहली

बुमराह के खिलाफ 100 प्लस IPL रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

इस मैच में कोहली ने बुमराह के खिलाफ एक ओवर में तीन चौके जड़े। कोहली बुमराह के खिलाफ 100 से ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि बाद में उन्हें 46 के स्कोर पर आउट भी बुमराह ने ही किया।  बुमराह ने इस मैच में 20 रन देकर 3 विकेट झटके और वह मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे। 

Open in app