IPL 2019: 'आज सीएसके का फैन, कल टीम के लिए खेल सकता हूं', वीडियो हुआ वायरल

इस नन्हे फैन के हाथ में मौजूद पोस्टर में लिखा था- "आज मैं चेन्नई का फैन हूं, कल इसी टीम के लिए खेल सकता हूं"। ये वीडियो आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 10, 2019 06:55 PM2019-04-10T18:55:07+5:302019-04-10T18:55:07+5:30

IPL 2019: today i am a little csk fan, tomorrow may sck player, video | IPL 2019: 'आज सीएसके का फैन, कल टीम के लिए खेल सकता हूं', वीडियो हुआ वायरल

IPL 2019: 'आज सीएसके का फैन, कल टीम के लिए खेल सकता हूं', वीडियो हुआ वायरल

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (10 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान चेन्नई का एक नन्हा प्रशंसक पोस्ट लिए दिखा, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

इस नन्हे फैन के हाथ में मौजूद पोस्टर में लिखा था- "आज मैं चेन्नई का फैन हूं, कल इसी टीम के लिए खेल सकता हूं"। ये वीडियो आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। 


बता दें कि शानदार गेंदबाजी के बाद संभली बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं कोलकाता की यह छह मैचों में दूसरी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोलकाता की टीम आंद्रे रसेल (नाबाद 50) की जुझारू पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 108 रन ही बना पाई। कोलकाता से मिले 109 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app