IPL 2019: सुरैश रैना एक नए रिकॉर्ड के करीब, मुंबई के खिलाफ मैच में 'एक कैच' लेते ही रच देंगे इतिहास

Suresh Raina: आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने सुरेश रैना के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान होगा एक नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 3, 2019 14:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना ने अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 99 कैच लपके हैंरैना को आईपीएल में कैचों का शतक पूरा करने के लिए महज एक कैच की जरूरत हैसुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले फील्डर बनेंगे

सुरेश रैना बुधवार को जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2019 के मैच में उतरेगी तो उनकी नजरें एक नया रिकॉर्ड बनाने पर होंगी। 

रैना की टीम चेन्नई इस सीजन में अब तक चैंपियन की तरह खेली है और तीन मैच जीतते हुए 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ सातवें स्थान पर है।

हाल ही में आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज रैना मुंबई के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब होंगी। रैना को आईपीएल में 100 कैच लेने वाला पहला क्रिकेटर बनने के लिए सिर्फ एक कैच की जरूरत है।

आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने वालों की लिस्ट में रैना के बाद रोहित शर्मा (79) और एबी डिविलियर्स (78) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। विकेटकीपर एमएस धोनी (84) और दिनेश कार्तिक (96) भी कैच लेने वालों की लिस्ट में रैना से पीछे हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना-99 कैचरोहित शर्मा-79 कैचएबी डिविलियर्स-78 कैचकीरोन पोलार्ड-75 कैचड्वेन ब्रावो-70 कैच

वहीं रैना के साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 50 कैच लेने वाले दूसरा खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक कैच दूर हैं। ब्रावो ने कुल 70 कैच लिए हैं, जिनमें चेन्नई के लिए 49 कैचों के अलावा गुजरात और मुंबई के लिए कैच भी शामिल हैं।

चेन्नई की टीम बुधवार (03 अप्रैल) को खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने के इरादे से उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें मुंबई ने 13 जबकि चेन्नई ने 11 मैच जीते हैं। वानखेड़े में इन दोनों के बीच खेले गए आठ मैचों में से मुंबई ने पांच और चेन्नई ने तीन मैच जीते हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या