IPL 2019, SRH vs DC: हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी दिल्ली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मजबूत मानी जानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत से दिल्ली का आत्मविश्वस बढ़ा होगा। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम तालिका में सात मैच में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है और वे अब नीचे नहीं खिसकना चाहेंगे।

By भाषा | Published: April 13, 2019 04:39 PM2019-04-13T16:39:17+5:302019-04-13T19:11:36+5:30

IPL 2019, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals match Prediction: | IPL 2019, SRH vs DC: हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी दिल्ली

IPL 2019, SRH vs DC: हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी दिल्ली

googleNewsNext

IPL 2019, SRH vs DC: शिखर धवन विश्व कप से पहले अपनी लय का जारी रखना चाहेंगे, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स जीत के क्रम को जारी रख सके। लगातार दो जीत के साथ यहां पहुंची दिल्ली की टीम के हैसले बुलंद होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मजबूत मानी जानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत से दिल्ली का आत्मविश्वस बढ़ा होगा। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम तालिका में सात मैच में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है और वे अब नीचे नहीं खिसकना चाहेंगे।

सलामी बल्लेबाज धवन इस प्रारूप में अपने पहले शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की लाजवाब पारी खेली, जिससे दिल्ली ने कोलकाता को सात विकेट से हराया। जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी 31 गेंदों पर 46 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिए धवन के साथ 105 रन की साझेदारी की, जिससे दिल्ली ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

धवन हालांकि शतक से चूक गये लेकिन इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह इस शानदार लय का जारी रखना चाहेंगे। धवन और पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी साव भी अच्छी फॉर्म में है। ये सभी बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए आतुर होंगे। कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस और इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात में कोलकाता को बड़े स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था। दिल्ली के उलट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में लगातार दो हार के साथ आएगी और टीम जीत की लय हासिल करना चाहेगी।

हैदराबाद का आत्मविश्वास हालांकि इस बात से बढ़ा होगा कि टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली को आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की टीम शुरूआती तीन मुकाबलों में डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा की लगातार तीन शतकीय साझेदारी से काफी मजबूत दिखी, लेकिन बाकी के मैचों में इन दोनों के सस्ते में आउट होने के बाद उसका मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया।

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही तो वहीं मध्य के ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।

Open in app