IPL 2019: दिल्ली के इन दो बल्लेबाजों ने मचाया तहलका, आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में ठोक डाले 20 रन

Sherfane Rutherford, Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी 19 गेंदों में 46 रन ठोकते हुए शेरफाने रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने मचाया तहलका,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 05:56 PM2019-04-28T17:56:20+5:302019-04-28T17:56:20+5:30

IPL 2019: Sherfane Rutherford, Axar Patel added 46 off 19 balls to power delhi to 187 vs RCB | IPL 2019: दिल्ली के इन दो बल्लेबाजों ने मचाया तहलका, आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में ठोक डाले 20 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेरफाने रदरफोर्ड ने 19 गेंदों में अक्षर पटेल के साथ जोड़े 46 रन

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2019 के 46वें मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली के लिए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 

लेकिन जिन दो बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया, वे थे शेरफाने रदरफोर्ड और अक्षर पटेल की जोड़ी, जिन्होंने छठे विकेट के लिए 19 गेंदों में 46 रन ठोकते हुए दिल्ली को मुश्किल से निकालते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। 

एक समय दिल्ली का स्कोर 16.5 ओवर में 141/5 था, लेकिन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने आरसीबी की गेंदबाजी की धज्जियां उडाते हुए आखिरी 19 गेंदों में 46 रन ठोक डाले।

रदरफोर्ड-अक्षर पटेल ने सैनी के एक ओवर में ठोके 20 रन

इन दोनों ने मिलकर आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी द्वारा फेंके पारी के आखिरी ओवर में 3 चौकें और एक छक्के की मदद से 20 रन ठोक डाले। इनमें से दो चौके और एक छक्का तो रदरफोर्ड ने ही जड़े थे। 

रदरफोर्ड ने 13 गेंदों में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की जोरदार नाबाद पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दोनों के अलावा दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 37 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 और श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। 

आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए।

Open in app