IPL 2019, RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से धोया

IPL 2019, RR vs KKR: अनुभवी स्टीवन स्मिथ के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 139 रन ही बना पाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 7, 2019 23:00 IST

Open in App

आईपीएल सीजन-12 में रविवार (7 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

राजस्थान बना सका महज 139 रन: अनुभवी स्टीवन स्मिथ के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 139 रन ही बना पाया। स्मिथ ने 59 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाये, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहे। उन्होंने जोस बटलर (34 गेंदों पर 37) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। 

राजस्थान की खराब शुरुआत: पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले रॉयल्स ने कप्तान अंजिक्य रहाणे (पांच) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें गुडलेंथ गेंद पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद बटलर और स्मिथ ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और उन्हें रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। 

10 ओवर तक 56 रहा स्कोर: रॉयल्स का स्कोर दस ओवर के बाद एक विकेट पर 56 रन था। इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने इसे गति देने का प्रयास किया। बटलर ने गुर्नी पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर सीमा रेखा पर आसान कैच दे बैठे। इससे रन गति फिर से प्रभावित हो गयी और रॉयल्स स्मिथ के कृष्णा पर लगाये गये दो चौकों की मदद से 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंच पाया। इसके बाद भी स्मिथ ने ही रन बनाने का जिम्मा संभाले रखा। राहुल त्रिपाठी (आठ गेंदों पर छह रन) और बेन स्टोक्स (14 गेंदों पर नाबाद सात) की लचर बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स को नुकसान हुआ जो उसे महंगा पड़ सकता है।

गुर्नी का शानदार डेब्यू: केकेआर की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। स्पिन त्रिमूर्ति सुनील नारायण (चार ओवर में 22 रन) पीयूष चावला (चार ओवर में 19 रन) और कुलदीप यादव (चार ओवर में 33 रन) ने कसी हुई गेंदबाजी की। प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन देकर एक) ने अगर बीच बीच में ढीली गेंदें नहीं की होती तो उनका गेंदबाजी विश्लेषण बेहतर होता। 

नरेन-लिन ने जोड़े 91 रन: लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत जबरदस्त रही। क्रिस लिन और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, जहां से जीत की नींव मजबूत हो गई। नरेन 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लिन ने 32 गेंदों में 50 रन जड़े। टीम ने इन दोनों बल्लेबाजों के दम मैच 37 गेंदें शेष रहते अपने नाम कर लिया। 

गोपाल को ही मिला विकेट: राजस्थान की गेंदबाजी बेहद खराब रही। इस टीम की ओर से श्रेयस गोपाल एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी नहीं कर सका।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्सकोलकाता नाईट राइडर्सअजिंक्य रहाणेआंद्रे रसेलक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या