IPL 2019, RR vs KKR: स्टंप से टकराई गेंद और चली गई बाउंड्री पार, क्रिस लिन नहीं हुए आउट, देखें वीडियो

IPL 2019, RR vs KKR: केकेआर की पारी के 3.2 ओवर में धवल कुलकर्णी ने क्रिस लिन को गेंद फेंकी। बॉल स्टंप से टकराई, बेल्स उठी और लाइट जली, लेकिन बेल्स जमीन पर नहीं गिरी और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 7, 2019 23:02 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में एक बार फिर ऐसा मौका आया, जब बल्लेबाज का किस्मत ने जबरदस्त साथ दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार (7 अप्रैल) को केकेआर के बल्लेबाज क्रिस लिन बोल्ड होते बाल-बाल बचे। या यूं कहें, 'बेल्स-बेल्स' बचे...

दरअसल हुआ यूं कि केकेआर की पारी के 3.2 ओवर में धवल कुलकर्णी ने क्रिस लिन को गेंद फेंकी। बॉल स्टंप से टकराई, बेल्स उठी और लाइट जली, लेकिन बेल्स जमीन पर नहीं गिरी। गेंद सीधे बाउंड्री पार चली गई। कुलकर्णी ने विकेट मिलने का जश्न मनाना शुरू किया ही था, कि उनकी खुशी पल भर में अफसोस में बदल गई। आउट तो नहीं, उल्टे अंपायर ने बाई के रूप में बाउंड्री का ऐलान कर दिया।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन के इस 21वें मैच में राजस्थान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्सकोलकाता नाईट राइडर्सअजिंक्य रहाणेआंद्रे रसेलक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या