विकेट के पीछे अपने मजेदार कमेंट्स के लिए चर्चित हो चुके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईपीएल 2019 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान किए गया कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और अब विवादों के घेरे में आ गया है।
इस मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत कोलकाता की पारी के चौथे ओवर (3.4 ओवर के बाद) में जब रॉबिन उथप्पा बैटिंग कर रहे तो ये कहते सुने गए कि, 'ये तो वैसे भी चौका है।' संयोग से उथप्पा ने अगली गेंद, जो नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने फेंकी थी, पर चौका जड़ते हुए अपना खाता खोला। पंत का ये कमेंट स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया और इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई फैंस पंत की इस बात पर सवाल उठाने लगे और पूछा कि क्या उन्हें कैसे पता था कि ये अगली गेंद पर चौका ही लगेगा। कुछ फैंस ने तो आईपीएल 2019 के फिक्स होने को लेकर भी सवाल पूछे।