IPL 2019: ऋषभ पंत के फैन हुए पृथ्वी शॉ, कहा, 'युवाओं में वह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं'

Prithvi Shaw: हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में 38 गेंदों में 56 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने 21 गेंदों में 49 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है

By भाषा | Published: May 9, 2019 02:12 PM2019-05-09T14:12:14+5:302019-05-09T14:12:14+5:30

IPL 2019: Rishabh Pant is the best finisher among young players, says Prithvi Shaw After Delhi Win vs SRH | IPL 2019: ऋषभ पंत के फैन हुए पृथ्वी शॉ, कहा, 'युवाओं में वह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं'

मैन ऑफ मैच ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ 49 रन की जोरदार पारी खेली

googleNewsNext

विशाखापत्तनम, नौ मई: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम के साथी ऋषभ पंत की प्रशंसा करते हुए उन्हें युवाओं में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर करार किया। इस 21 साल के खिलाड़ी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात दी।

पंत ने 21 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज के कीमो पॉल ने बुधवार की रात पारी की अंतिम गेंद से पहले खलील अहमद पर चौका जड़कर मैच समाप्त किया।

शॉ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इन टी20 मैचों में काफी दबाव होता है। मैं प्रार्थना कर रहा था कि हम जीत जायें। पंत ने शानदार पारी खेली। मैं कह चुका हूं कि वह युवा खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। वह हमेशा हमारे लिये मैच में मौका बनाते हैं। वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्भाग्य से वह हमारे लिये फिनिश नहीं कर सके लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया।' 

शॉ 38 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे जिससे दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'पहले छह ओवर अहम होते हैं क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रन जुटाते हैं तो इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाता है।'

Open in app