IPL 2019, RCB vs SRH: आरसीबी ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

IPL 2019, RCB vs SRH: 9 अंकों के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली बैंगलोर की पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 4, 2019 19:36 IST2019-05-04T19:36:42+5:302019-05-04T19:36:42+5:30

IPL 2019, RCB vs SRH: Royal Challengers Bangalore have won the toss and have opted to field | IPL 2019, RCB vs SRH: आरसीबी ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

IPL 2019, RCB vs SRH: आरसीबी ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। हैदराबाद ने अपनी टीम में एक, जबकि बैंगलोर ने तीन बदलाव किए हैं। कोहली ने इस सीजन 14 मैचों में सिर्फ 4 ही टॉस जीते।

बैंगलोर की टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और राजस्थान के खिलाफ मैच रद्द हो गया था। 9 अंकों के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली बैंगलोर की पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल।

Open in app