इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 अप्रैल 4 विकेट से मात दी। ये आरसीबी की लगातार छठी हार रही। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
149 रन ही बना सका आरसीबी: कप्तान विराट कोहली ने अपने मिजाज के विपरीत धीमी पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। मौजूदा सत्र में पहली जीत की तलाश में जुटे आरसीबी के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा क्योंकि विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी, जिससे बड़े शाट खेलने में परेशानी हुई।
कोहली दिखे फॉर्म में: क्रिस मॉरिस ने पार्थिव पटेल (09) को बाउंड्री पर संदीप लामिचाने के हाथों कैच करा दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। युवा रबाडा को पावर प्ले के अंतिम ओवर में गेंदबाजी थमाई गई और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के अपने साथी एबी डिविलियर्स (17) को आउट किया। कोहली क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन बाउंड्री नहीं लग रही थी। नौ ओवर में आरसीबी की टीम दो विकेट पर 53 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस ने लामिचाने पर लांग आन पर छक्का जड़ा लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 रन बनाए। कोहली ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन पारी के अंत में दो छक्के लगाकर 33 गेंद में 41 रन बनाने में सफल रहे।
मोईन अली का तेज खेल: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन ने इसके बाद तेजतर्रार पारी खेली। अली ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने इशांत के ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद लामिचाने की गेंद को भी लांग आफ पर दर्शकों के बीच पहुंचाया। नेपाल के इस स्पिनर ने हालांकि जल्द ही मोईन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप करा दिया। कोहली ने लामिचाने पर दो छक्के जड़े लेकिन रबादा ने उनके अलावा अक्षदीप नाथ (19) और पवन नेगी (00) को 18वें ओवर में पवेलियन भेजा।
रबाडा को चार विकेट: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा (21 रन पर चार विकेट) ने बेंगलोर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन ही राह दिखाई, जबकि क्रिस मॉरिस को 2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
शॉ-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी: लक्ष्य का पीछा करते दिल्ली की टीम को एक रन के स्कोर पर शिखर धवन (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई।
कप्तान ने जड़ा अर्धशतक, दिल्ली ने जीता मैच: शॉ 22 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर टिके रहे और कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 67 रन बनाए। हालांकि दिल्ली ने आखिरी 18वें और 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने 7 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। बैंगलोर की ओर से नवदीप सैनी ने 2, जबकि टिम साउदी, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज और मोईन अली को 1-1 सफलता हाथ लगी।