IPL 2019, RR vs DC: ऋषभ पंत की तूफानी पारी, दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मैच

IPL 2019, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: रहाणे 63 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके दम राजस्थान ने 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 22, 2019 23:39 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमावार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहली पारी में राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसे संजू सैमसन (0) के रूप में जल्द पहला झटका लगा।इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिल शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंदों में 50 रन टीम के खाते में जोड़े। रहाणे 63 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके दम राजस्थान ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से कगीसो रबाडा ने 2, जबकि ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस ने 1-1 विकेट झटके।

दिल्ली की शुरुआत बेहद शानदार रही और शिखर धवन-पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। धवन 27 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत ने पृथ्वी शॉ (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जुटाए, जहां से दिल्ली जीत की राह पर आ गई। पंत ने 36 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से नाबाद 78 रन बनाए, जिसके दम दिल्ली ने 4 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल ने 2, जबकि धवल कुलकर्णी-रियान पराग ने 1-1 विकेट झटके।

टीमें:

दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

टॅग्स :आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यरअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या