IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स में इस बार दिखेगा बड़ा बदलाव, 9 सीजन खेलने के बाद लिया ये फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2019 के सीजन के लिए अपनी जर्सी का रंग बदल दिया है।

By विनीत कुमार | Updated: February 10, 2019 18:04 IST

Open in App

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2019 के सीजन के लिए अपनी जर्सी का रंग बदल दिया है। आईपीएल-2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी परंपरागत नीली जर्सी की बजाय पिंक रंग के कपड़ों में नजर आयेगी। रॉयल्से ने इससे पहले आईपीएल के 9 सीजन ब्लू जर्सी में ही खेले हैं। नई जर्सी में नीला रंग टी-शर्ट की कॉलर और बाजुओं पर नजर आयेगा।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मेंटॉर शेन वॉर्न ने खुलासा किया पिछले साल एक मैच के लिए पहनी गई पिंक जर्स पर फैंस की प्रतिक्रिया को देखते हुए इस रंग को इस बार पूरे सीजन में पहनने का फैसला लिया गया।

रहाणे ने कहा, 'हमने पिछले साल एक मैच में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए पिंक जर्सी पहनी थी और फैंस को यह काफी पसंद आया। फिर हमने सोचा कि जयपुर को गुलाबी शहर कहा जाता है और इसलिए हमें गुलाबी रंग पहनना चाहिए।' 

वहीं, शेन वार्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब हम पिछले साल के बारे में सोचते हैं तो हमने कैंसर के खिलाफ लड़ने वाली चैरिटी के साथ हाथ मिलाया और जागरूकता फैलाने का काम किया। फैंस इसे देख हमारे पास आये और कहा कि वे रॉयल्स के साथ पिंक पसंद करते हैं। इसलिए हमने सोचा कि इसे पूरे सीजन के लिए किया जा सकता है।'

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सअजिंक्य रहाणेशेन वॉर्न

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या