IPL 2019: राजस्थान की जीत के हीरो उनादकट का बयान, 'खुद के आत्मविश्वास के लिए थी ऐसे प्रदर्शन की जरूरत'

Jaydev Unadkat: राजस्थान रॉयल्स की हैदराबाद पर जीत के हीरो जयदेव उनादकट ने मैच के बाद कहा है कि आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ऐसे प्रदर्शन की जरूरत थी

By भाषा | Updated: April 28, 2019 17:38 IST

Open in App

जयपुर, 28 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद कहा कि उन्हें अपना आत्मविश्वास बढाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी।

पिछले कुछ मैचों में ज्यादा रन लुटाने वाले उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में महज 26 रन खर्च कर दो विकेट चटकाने के साथ तीन शानदार कैच भी लपके जिससे उनकी टीम इस मुकाबले को सात विकेट से जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

उनादकट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शन की कितनी जरूरत थी वह मैं बयां नहीं कर सकता। मेरे लिए पिछले कुछ मैच मुश्किल भरे रहे लेकिन उससे मैं मजबूत हुआ और बेहतर खिलाड़ी बना हूं।' 

मैन ऑफ द मैच उनादकट ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस सत्र में मैंने वह सब कुछ किया, जो कर सकता था और मैं इससे खुश हूं लेकिन यह आंकड़ों में नहीं दिखता है।'

टॅग्स :जयदेव उनादकटआईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्ससनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या