IPL 2019, MI vs CSK: रोहित शर्मा से चेन्नई को रहना होगा सावधान, ये रिकॉर्ड बढ़ा रहा धोनी की टेंशन

IPL 2019, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: ये बल्लेबाज चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने 23 मैचों में इस टीम के खिलाफ 606 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली इतने मैचों में ही सीएसके के विरुद्ध 738 रन ठोक चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 3, 2019 15:10 IST

Open in App

IPL 2019, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (3 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में रोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा का चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, तो बेहद शानदार रहा है।

ये बल्लेबाज चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने 23 मैचों में इस टीम के खिलाफ 606 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली इतने मैचों में ही सीएसके के विरुद्ध 738 रन ठोक चुके हैं।

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली- 738 (23 मैच)

रोहित शर्मा- 606 (23 मैच)

शिखर धवन- 604 (19 मैच)

रॉबिन उथप्पा- 527 (19 मैच)

शेन वॉट्सन- 480 (12 मैच)

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार फॉर्म के दम पर आत्मविश्वास से ओतप्रोत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी, जो टूर्नामेंट की सबसे कामयाब दो टीमों के बीच मौजूदा सत्र का पहला मुकाबला दिलचस्प रहेगा। तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन जीत दर्ज करके अंकतालिका में शीर्ष पर है। दूसरी ओर मुंबई ने तीन में से दो मैच हारे और एक जीता। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुंबई ने जीते। 

कुल मिलाकर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए जिनमें से 14 मुंबई ने जीते। इस बार चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फार्म में है जिन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में 46 गेंद में 75 रन बनाये।  

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या