IPL 2019: MI vs CSK, Qualifier 1: सूर्यकुमार यादव की दमदार पारी, चेन्नई को 6 विकेट से हरा फाइनल में मुंबई

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: चेन्नई की शुरुआत खराब रही और 13वीं गेंद पर ही उसे फाफ डुप्लेसिस (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सुरेश रैना (5) भी चलते बने।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 7, 2019 23:06 IST

Open in App

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 Live: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार (7 मई) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मैच की पहली पारी में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और 13वीं गेंद पर ही उसे फाफ डुप्लेसिस (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सुरेश रैना (5) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम 32 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अंबाती रायुडू ने टीम को संभालने की कोशिश की, वहीं कप्तान धोनी ने भी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाज नाबाद जरूर लौटे, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 131 रन की बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से राहुल चहर को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (4) पवेलियन लौटे गए। वहीं क्विंटन डी कॉक (8) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (28) के बीच 80 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के करीब ला दिया। इमरान ताहिर ने 14वें ओवर में बैक-टू-बैक दो विकेट जरूर लिए, लेकिन टीम को हार से बचा ना सके।

सूर्यकुमार के साथ हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदें शेष रहते टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया। चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर को 2, जबकि दीपक चहर और हरभजन सिंह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें: 

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या